रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2022

मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम के बीच 101 रन की साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट श्रृंखला के बेहद रोमांचक मुकाबले में एक गेंद बाकी रहते बांग्लादेश को सात विकेट से हराया। बाबर ने 55 रन बनाये और रिजवान ने 68 रन की पारी खेली जिसकी मदद से पाकिस्तान ने 174रन का लक्ष्य हासिल किया। बाबर का विकेट 13वें ओवर में गिरा जिसके बाद मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद में नाबाद 45 रन बनाये।

इसे भी पढ़ें: फिरेंजे ओपन के दूसरे दौर में कारबालेस से हारे बेरेत्तिनी, दौरे से बाहर

पाकिस्तान को आखिरी ओवर में आठ रन की जरूरत थी और उसके सात विकेट बाकी थे। नवाज उस समय क्रीज पर थे। आसिफ अली ने पहली गेंद पर एक रन लिया और नवाज ने दूसरी गेंद पर दो रन निकाले। नवाज ने फिर दो रन लिये और पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड शुक्रवार को फाइनल खेलेंगे। इस महीने के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले इस श्रृंखला में बांग्लादेश ने एक भी मैच नहीं जीता। उसके लिये इस मैच में लिटन दास ने 69 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 68 रन बनाये।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी