इस्लामी देशों के पर्यटकों को आकर्षित कर सकता है पाकिस्तान: इमरान खान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2021

कराची। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान में इस्लामी देशों के पर्यटकों को आकर्षित करने की काफी संभावनाएं हैं क्योंकि यूरोप जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर मुस्लिम विरोधी रुख बढ़ रहा है। कराची की एक दिवसीय यात्रा के दौरान एक समारोह को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि सरकार की योजना ऐसे रिसॉर्ट बनाने की है जो इस्लामी देशों के पर्यटकों को आकर्षित करे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हवाई अड्डे पर दो अफगान नागरिक गिरफ्तार, 53 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

उन्होंने कहा, ‘‘पहले दुनिया में कई ऐसी जगहें थीं जहां हमारे लोग छुट्टियां बिताने जाया करते थे, जिनमें यूरोप भी शामिल है। लेकिन जब से मुस्लिमों के प्रति उनका रुख बदला है तो उन्हें अब इसकी वजह से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वे अपनी पत्नियों और बच्चों को वहां नहीं ले जाना चाहते। ऐसे में पाकिस्तान जैसी जगह में काफी संभावनाएं हैं।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में भीषण शीतकालीन तूफान, 14 राज्यों में 38 मौतें, लाखों घर बिना बिजली

Australian Open 2026: कोको गॉफ के समर्थन में उतरीं इगा स्वियातेक, निजता पर उठे सवाल

Australian Open: हार के बावजूद बेन शेल्टन को अपने खेल से मिली नई उम्मीद

Industrial Growth ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, IIP Data 7.8% बढ़ा, दो साल का टूटा रिकॉर्ड