Russia में पकड़ा गया पाकिस्तान, दिल्ली धमाके से पहले पुतिन ने किसे दबोचा?

By अभिनय आकाश | Nov 12, 2025

दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में अब साफ होता जा रहा है कि इस साजिश में पाकिस्तान का हाथ है। जितने आतंकी डॉक्टर पकड़े गए हैं उनके पाकिस्तान से लिंक पाए जाने का संकेत है। यानी पाकिस्तान भारत के खिलाफ एक बार फिर बड़ी साजिश करते पकड़ा गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को अमेरिका, चीन, तुर्की और बांग्लादेश समेत कई मुस्लिम देशों का समर्थन मिला। जिसके बाद पाकिस्तान के हौसले और बुलंद हो गए। इतने बुलंद कि पाकिस्तान ने भारत पर दोबारा हमला करने के साथ-साथ रूस में भी घुसपैठ की कोशिश कर दी। लेकिन भारत और रूस ने समय रहते पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी हैं।

इसे भी पढ़ें: इसे सार्वजनिक क्यों करें? PM मोदी डिग्री विवाद में दिल्ली HC ने DU को दिया ये निर्देश

दरअसल पाकिस्तान इस कोशिश में था कि वो भारत पर पहलगाम से भी बड़ा हमला कर दे। पाकिस्तान जहर बनाने वाले और अमोनियम नाइट्रेट से बम बनाने वाले डॉक्टर्स के संपर्क में था। पाकिस्तान चाहता था कि पहले तो भारत में हमला हो जाए और इस हमले के बाद भारत ऑपरेशन सिंदूर 2.0 भी ना कर पाए। इसीलिए भारत के पलटवार की ताकत को कम करने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने रूस में एक सीक्रेट ऑपरेशन चलाने की कोशिश की। इसीलिए भारत के पलटवार की ताकत को कम करने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने रूस में एक सीक्रेट ऑपरेशन चलाने की कोशिश की। इस ऑपरेशन का मकसद रूस के एयर डिफेंस सिस्टम S400 की टेक्नोलॉजी को चुराना था।

इसे भी पढ़ें: ब्लास्ट का ‘मॉड्यूल’ कुछ बहुत कुछ कहता है?

पाकिस्तान जानता है कि S400 भारत के लिए एक बहुत बड़ी ताकत है। ऑपरेशन सिंदूर में S400 भारत के लिए एक गेम चेंजर साबित हुआ था। पाकिस्तान को बर्बाद करने में S400 ने बड़ी भूमिका निभाई थी। ऐसे में भारत ऑपरेशन सिंदूर 2.0 में ऐसा ना कर पाए इसीलिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने S400 का तोड़ निकालने की कोशिश शुरू कर दी।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत