World Cup 2023 से पहले पाकिस्तान टीम ने लॉन्च की नई जर्सी, देखें तस्वीरें

By Kusum | Aug 28, 2023

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नई जर्सी लॉन्च की। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप के दौरान नई जर्सी में नजर आएगी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नई जर्सी का अनावरण किया गया। 


वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीर शेयर की हैं। पीसीबी ने बाबर आजम, शादाब खान और मोहम्मद नसीम की तस्वीर शेयर की। इसके अलावा पाकिस्तान की महिला टीम की कप्तान समेत कई खिलाड़ी नजर आ रही हैं। इस फोटो में सभी खिलाड़ी नई जर्सी में नजर आ रहे हैं। 

बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। इससे पहले 4 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी होगी। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना 14 अक्टूबर को होगा। भारत बनाम पाकिस्तान की भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। इससे पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 सितंबर को एशिया कप में भिड़ेंगी। जो कि 30 अगस्त से शुरू हो रहा है। 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा