पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक की बेटी की घर में घुसकर हत्या, देश के प्रमुख व्यवसायी का बेटा अरेस्ट

By निधि अविनाश | Jul 21, 2021

अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के अपहरण के बाद से पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। आपको बता दें कि अब पाकिस्तान के एक पूर्व राजनयिक की बेटी की मंगलवार को हत्या कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक यह घटना इस्लामाबाद के सेक्टर एफ-7/4 के अपस्केल स्थित एक घर में हुई है। मृतक की पहचान शौकत मुकादम की 27 वर्षीय बेटी नूर मुकादम के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के डेल्टा स्वरूप को लेकर सचेत रहने की जरूरत, मौत के मामलों में आई काफी कमी: जो बाइडेन

पुलिस ने बताया कि गोली मारने के बाद राजनयिक की बेटी की हत्या की गई है। इस पूरे घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया है। पुलिस ने आगे कहा कि, हत्या में लड़की के एक दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि, हत्यारा देश के एक प्रमुख बिजनेसमेन का बेटा है। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ में छपी खबर के मुताबिक, शव बेहद ही बुरी स्थिति में मिली है जिससे यह पता लगया गया है कि मारने से पहले राजनयिक की बेटी को काफी बुरी तरह से टॉर्चर किया गया था। 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला