पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बने पिता, जानें क्या रखा बेटे का नाम

By Kusum | Aug 24, 2024

 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के घर खुशखबरी आई है। शाहीन अफरीदी शनिवार को पिता बने हैं। शाहीन की पत्नी अंशा अफरीदी ने बेटे को जन्म दिया है। अफरीदी के परिवार ने शनिवार को सोशल मीडिया पर फैंस को ये गुड न्यूज दी। इस मौके पर दुनिया भार के फैंस और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। वहीं शाहीन के परिवार ने बेटे का नाम अली यार रखा है। 


पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शाहीन अफरीदी अपने बेटे से अभी शायद नहीं मिल पाएंगे। क्योंकि वह बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में जारी पहले  टेस्ट मैच का हिस्सा हैं और ये मैच रविवार तक खत्म होने की उम्मीद है, जिसके बाद ही शाहीन अपने परिवार से मिल सकेंगे। 


फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सहित अन्य खिलाड़ियों ने शाहीन को पिता बनने पर बधाई दी है। शाहीन पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद कराची के लिए रवाना होंगे और 30 अगस्त को दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले टीम से जुड़ेंगे। 


बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 2021 में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की दूसरी बेटी अंशा शाहीन से सगाई की थी, जबकि उनका निकाह पिछले साल फरवरी में एक निजी समारोह में हुआ था। जुलाई में ऐसी खबरें सामने आई थी कि शाहीन अगस्त तक पिता बन जाएंगे। 

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu: MK Stalin सरकार को झटका, राष्ट्रपति ने VC नियुक्ति पर विधेयक लौटाया

पूर्व सरकारों ने रामनगरी को किया लहूलुहान, लेकिन सनातन से ऊपर कोई नहीं, अयोध्या में बोले सीएम योगी

AIADMK की शक्ति प्रदर्शन: जिला सचिवों संग बैठक, चुनावी रणभूमि में उतरने की तैयारी

सचिन के बेटे Arjun Tendulkar की नई पहचान: सगाई और IPL में LSG से नई शुरुआत