By अभिनय आकाश | May 08, 2025
कपिहि बिलोकि दसानन बिहसा कहि दुर्बाद। सुत बध सुरति कीन्हि पुनि उपजा हृदयँ बिसाद। ये रामायण के सुंदरकांड का वो वर्णन है जब रावण और बजरंग बली के बीच में संवाद हुआ। इसका अर्थ है कि हनुमान जी को देखकर रावण दुर्वचन कहता हुआ खूब हंसा था। लेकिन फिर पुत्र वध का स्मरण किया तो उसके हृदय में विषाद उत्पन्न हो गया। कुछ ऐसी ही स्थिति इस वक्त पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर की है। भारत को आतंक का जख्म देने के बाद आसिम मुनीर फोटो सेशन करवा रहे थे। लेकिन जब भारत ने जवाब दिया तो आसिम मुनीर का सारा घमंड चूर चूर हो गया। ये मुनीर के सामने आए ताजा वीडियो से साफ हो जाता है। इससे मुनीर की दिमागी हालत और डर साफ नजर आ रहा है।
24 सेकेंड के वीडियो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उनके कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री और पाकिस्तानी आर्मी, एयर फोर्स और नेवी के चीफ नजर आएंगे जो सुरक्षा समिति की बैठक में शामिल हुए थे। सामने आए वीडियो में कैमरे में आसिम मुनीर का एक बार क्लोज फ्रेम नजर आता है। आसिम मुनीर की गर्दन थोड़ी झुकी हुई है। आंखों में मजबूरी नजर आती है। कंधें झुके हुए हैं। इससे साफ होता है कि आतंकी ठिकानों पर भारत के एक्शन ने आसिम मुनर का कॉन्फिडेंस तोड़ कर रख दिया है। वीडियो केवल 24 सेकेंड का है, लेकिन ये बहुत कुछ कहता है। वीडियो में आसिम मुनर के ठक सामने पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार बैठे हैं। जिनकी आंखें देखकर ही आप समझ जाएंगे कि वो बिना कुछ कहे ये जाहिर कर रहे हैं कि जनरल आसिम मुनर तुम बस कागत के शेर हो।
पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने बुधवार को कहा कि देश के सशस्त्र बलों को भारतीय सैन्य हमलों में निर्दोष पाकिस्तानी लोगों की मौत का बदला लेने के लिए अपनी पसंद के समय, स्थान और तरीके से जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के शहरों पर आधी रात के बाद किए गए मिसाइल हमलों और नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में 31 लोग मारे गए और 57 अन्य घायल हो गए।
बहावलपुर में संगठन के मुख्यालय पर हुए हमले में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के 10 परिवार के सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सभी सेनाओं के प्रमुखें और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। एनएससी के एक बयान में चेतावनी दी गई कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद-51 के अनुरूप, पाकिस्तान को भारतीय हमलों में निर्दोष पाकिस्तानी लोगों की मौत का बदला लेने के लिए, आत्मरक्षा में ‘‘अपनी पसंद के समय, स्थान और तरीके से’’ जवाब देने का अधिकार है।