आर्थिक तंगहाली से गुजर रहा पाकिस्तान हॉकी महासंघ, अधिकारी करेंगे यह मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2021

कराची। आर्थिक तंगहाली से गुजर रहे पाकिस्तान हॉकी महासंघ के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि अगले महीने दिल्ली में होने वाली एफआईएच की 47वीं कांग्रेस में वे भारत के साथ द्विपक्षीय हॉकी की बहाली का मसला उठायेंगे। एफआईएच की बैठक 19 से 23 मई तक दिल्ली में होनी है। पीएचएफ के एक आला अधिकारी ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण बैठक है क्योंकि इसमें अगले चार साल के लिये एफआईएच अध्यक्ष और कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों का चुनाव होना है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी संसद भवन के बाहर कार ने पुलिस अधिकारियों को कुचला, एक अधिकारी की मौत

उन्होंने कहा ,‘‘ इस बैठक के जरिये हमें भारतीय हॉकी महासंघ के अधिकारियों के सामने द्विपक्षीय हॉकी की बहाली का मसला रखने का मौका मिलेगा। इससे पाकिस्तान और भारत के साथ देानों देशों के हॉकीप्रेमियों को फायदा मिलेगा।’’ पीएचएफ अध्यक्ष ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) खालिद सज्जाद खोखर और सचिव आसिफ बाजवा इस बैठक में भाग लेंगे और वीजा के लिये आवेदन कर चुके हैं। भारत और पाकिस्तान ने पिछले दशक से द्विपक्षीय हॉकी नहीं खेली है।

प्रमुख खबरें

सरकारी कर्मचारी, पार्टी पदाधिकारी, सांसद, नेता कई अंजाम वही, केजरीवाल एंड कंपनी में स्वैग से नहीं लात-घूंसों से स्वागत का अंदाज बहुत पुराना है

प्रियंका गांधी से दुनिया की सबसे बड़ी एक्टर, तंज सकते हुए राधिका खेड़ा बोलीं- कांग्रेस में महिलाओं का कितना सम्मान है, मैं उसका उदाहरण हूं

World Hypertension Day 2024: उच्च रक्तचाप के जोखिम को कम करने में मदद के लिए लाइफस्टाइल में करें ये 5 बदलाव

Gujarat: पुलिस ने प्रमुख राजनीतिक नेताओं पर हमले की योजना बना रहे आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार