अमेरिका और तालिबान के बीच शांति वार्ता में पाक रहा है सहयोग : कुरैशी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अफगानिस्तान मामलों पर रूस के विशेष प्रतिनिधि को बताया कि अमेरिका और तालिबान के बीच चल रही शांति वार्ता में पाकिस्तान अपनी साझी जिम्मेदारी और नेक नीयत के साथ सहयोग कर रहा है।

इसे भी पढ़ें- फियो ने सरकार से की अंतरिम बजट में निर्यात खेप बढ़ाने की मांग

कुरैशी ने इस्लामाबाद में, अफगानिस्तान मामलों पर रूस के विशेष प्रतिनिधि ज़मीर काबुलोव के साथ बातचीत की, जिस दौरान उन्होंने राजनीतिक प्रक्रिया के माध्यम से दशकों पुराने संघर्ष को खत्म करने की आवश्यकता पर बढ़ती अंतरराष्ट्रीय सहमति की सराहना की।

इसे भी पढ़ें- बजाज फाइनेंसियल सर्विसेज को 851 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

उन्होंने काबुलोव को बताया, ‘‘अमेरिका और तालिबान के बीच चल रही वार्ता में पाकिस्तान, एक साझी जिम्मेदारी के तौर पर और अच्छी नीयत के साथ सहयोग कर रहा है।’’ कुरैशी ने यह भी उम्मीद जताई कि इस वार्ता के फलस्वरूप स्थायी शांति के लिए अफगानिस्तान में भी एक वार्ता होगी।

प्रमुख खबरें

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत

Hyderabad Police ने अमित शाह के खिलाफ ‘आचार संहिता उल्लंघन’ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की

लक्ष्य का पीछा करते हुए साझेदारी बनाने में विफल रहे: Hardik Pandya

CM Yogi Adityanath का फर्जी वीडियो डालने के आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज