भारत में हमले होने के बाद Pakistan गलत जानकारी फैला रहा, फर्जी Info की पुष्टि करने की दी गई सलाह

By रितिका कमठान | May 10, 2025

पाकिस्तान की आक्रामकता का मुकाबला करने लिए भारत लगातार काम कर रहा है। भारत ने चौतरफा हमला पाकिस्तान पर कर दिया है जिससे पड़ोसी मुल्क बेहद चिंताग्रस्त हो गया है। अब पाकिस्तान डिजिटस स्पेल में दुष्प्रचार अभियान चलाकर भारत को नुकसान पहुंचाने में लगा हुआ है। 

 

डीडी न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी वीडियो से लेकर छेड़छाड़ की गई तस्वीरों तक फैला रहा है ताकि फर्जी प्रोपेगेंडा को बढ़ाचढ़ाकर दर्शा सके। आतंक का कारखाना पाकिस्तान मीडिया को गुमराह करने, वैश्विक आख्यान को विकृत करने और जनता की धारणा में हेरफेर करने की निराशाजनक कोशिश कर रहा है।

 

डिजिटल युद्ध के मैदान पर फर्जी खबरों को प्रचारित करने की पाकिस्तान की निराशाजनक कोशिश की जा रही है। असहाय पाकिस्तान अब डिजिटल दीवारों पर फर्जी खबरें और दुर्भावनापूर्ण सामग्री डालने के लिए मजबूर हो गया है। वैश्विक मीडिया में पाकिस्तान अपने क्षति को छिपाने और उसे सफेद करने के लिए विभिन्न पाकिस्तानी सोशल मीडिया चैनलों द्वारा भारतीय सैनिकों को पकड़ने और भारतीय रक्षा प्रणालियों को नष्ट करने से संबंधित निराधार सामग्री की बाढ़ ला दी गई है।

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान में एक भारतीय महिला वायुसेना पायलट को पकड़ लिया गया है। इसी तरह, विभिन्न पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया खातों द्वारा 2016 की एक तस्वीर को झूठा दावा करने के लिए प्रचारित किया जा रहा है कि हिमालय क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में तीन लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। एक और फर्जी दावा यह है कि एक भारतीय पायलट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के ऊपर से लड़ाकू विमान से बाहर निकल आया है, जिसे भी विभिन्न प्लेटफार्मों पर प्रसारित किया जा रहा है, जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश पाकिस्तान की स्पष्ट हताशा को दर्शाता है। पाकिस्तान सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार फैलाने में लगा हुआ है, इसलिए इस नाजुक समय में हर सूचना की सावधानीपूर्वक जांच करना जरूरी है। 

प्रमुख खबरें

शेख हसीना का हिसाब करो....Bangladesh की भारत को गीदड़ भभकी, फिर विदेश मंत्रालय ने जो किया, युनूस भी सन्न

21 परम वीर चक्र विजेताओं की तस्वीर, वीजिटर्स को राष्ट्रीय नायकों के बारे में बताना मकसद

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल