राहुल द्रविड़ के 'बेरोजगार' होने वाले मजाक पर गंभीर हुआ पाक पत्रकार, पीसीबी को दे डाली सलाह तो भारतीय फैंस ने लगाई लताड़

By Kusum | Jul 05, 2024

भारतीय क्रिकेट टीम के निवर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद मजाक-मजाक में कहा था कि अब वह बेरोजगार हो गए हैं और किसी अच्छे ऑफर की तलाश में हैं। जिसके बाद उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। राहुल के द्वारा मजाक में कही इस बात को पाकिस्तान का एक पत्रकार गंभीर हो गया। 


पाकिस्तान पत्रकार ने X पर अपने देश के क्रिकेट बोर्ड यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को राहुल द्रविड़ को पाकिस्तानी टीम का कोच बनाने की सलाह दे डाली। पत्रकार की पोस्ट वायरल हो गई जिसके बाद भारतीयों ने पत्रकार की जमकर क्लास लगा दी। 


पत्रकार ने अपने X हैंडल पर लिखा कि, चूंकि राहुल द्रविड़ अब बेरोजगार हो गए हैं, इसलिए पीसीबी को उन्हें पाकिस्तान का कोच बनाना चाहिए। उनकी इस पोस्ट पर लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। इसके अलावा पाक पत्रकार को भारतीय यूजर्स ने उन्हें उनकी औकात दिखा दी। 


< फिलहाल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच गैरी कर्स्टन हैं, जबकि टीम इंडिया को भी जल्द नया हेड कोच मिलने वाला है। जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया के साथ एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच गई हैं। 


वहीं राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का दूसरी बार खिताब जीता है। साथ ही इससे पहले कई आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम उन्हीं की कोचिंग में फाइनल तक पहुंची। हालांकि, टीम बार-बार खिताब जीतने से चूक जाती थी। 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील