ICC ने अफगान क्रिकेटर्स की मौत की आलोचना की तो भड़क गया पाकिस्तान, पक्षपात का लगाया आरोप

By Kusum | Oct 19, 2025

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अता तरार ने अफगानिस्तान में तीन क्रिकेटरों की मौत के मामले में आईसीसी के बयान को पक्षपातपूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया है। बता दें  कि, दो दिन पहले पाकिस्तान द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटर मारे गए थे और उनकी मौत पर आईसीसी ने शोक व्यक्त किया था। 


वहीं पाकिस्तान के इस हमले की निंदा बीसीसीआई ने भी की थी और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ खेली जाने  वाली ट्राई सीरीज से नाम वापस ले लिया था। 


पाकिस्तान को आईसीसी और बीसीसीआई का अफगानिस्तानी क्रिकेटरों की मौत के संबंध में बोलना अच्छा नहीं लगा और उसने खुद विक्टिम कार्ड खेलना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने कहा कि वह सालों से आतंकवाद का शिकार है। तरार ने रविवार को एक बयान में कहा कि, हम आईसीसी द्वारा दिए गए बयान को खारिज करते हैं जो ये बताता है कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर पाकिस्तान द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में मारे गए। आईसीसी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा किए गए दावे को वैरिफाई किए बिना आरोप लगा रहा है कि दावा कर रहा है कि हमला पाकिस्तान ने किया। 


अता ने कहा कि उनका देश खुद सालों से आतंकवाद से पीड़ित है। उन्होंने कहा कि, ये हैरान करने वाला है कि आईसीसी द्वारा जारी किए गए बयान के बाद आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने भी वही बातें कही। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी उन्हीं शब्दों का अनुसरण किया। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बिना किसी सबूत के बयान दिया है। 


अता तरार ने कहा कि आईसीसी ने जो किया वो बताता है कि वह पाकिस्तान को लेकर पक्षपात कर रहा है। उन्होंने लिखा कि, इसने आईसीसी की स्वतंत्रता और उसकी पक्षपाती सोच को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। इंटरनेशनल बॉडी को बिना वैरिफाई किए दावे नहीं करने चाहिए। 

प्रमुख खबरें

उषा को वापस भेजो, जेडी वेंस के प्रवासन वाले बयान पर सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल

अफगानिस्तान को धमका रहा था पाकिस्तान, तभी तालिबान ने तोप लगाया और स्पिन बोल्डक गेट ही उड़ा दिया

Market Crash: Indigo ने बिगाड़ा मूड? 800 अंक टूटा सेंसेक्स, डिफेंस शेयरों में भूचाल

Winter Recipes । 30 मिनट में घर पर बनाएं Tarragon Chicken Stock Pasta, सर्दियों की शामें होंगी सुकून भरी