भारत के साथ डिप्लोमैटिक बातचीत से पाकिस्तान का इनकार, जानिए फ्लिप-फ्लॉप वाले रुख के पीछे की वजह?

By अभिनय आकाश | Jul 07, 2021

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को फिर से लागू करने के ऐलान के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत के लिए जगी उम्मीदों के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। भारत के साथ पर्दे के पीछे चल रही डिप्लोमैटिक बातचीत से पाकिस्तान ने किनारा कर लिया है। इसके पीछे की वजह ये मानी जा रही है कि अफगानिस्तान में जंग जैसे हालात की वजह से पाकिस्तान टेंशन में आ गया है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) औऱ इमरान खान के बेहद करीबी माने जाने वाले डॉ. मोईद युसूफ ने कहा है कि अब भारत के साथ पर्दे के पीछे से कोई बातचीत नहीं होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और पाकिस्तान के आला-अधिकारी बातचीत को फिर से शुरू करने के लिए किसी तीसरे देश में मिल चुके हैं। 

पाक एनएसए का दावा- भारत ने बातचीत के लिए किया संपर्क

पाकिस्तानी एनएसए ने दावा किया कि भारत ने जम्मू कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर बात करने की इच्छा के साथ पाकिस्तान से संपर्क किया था। 3 जुलाई को एक निजी चैनल से बात करते हुए मोईद युसूफ ने कहा कि हमने बातचीत फिर से शुरू करने के लिए अपनी मांग यानी अगस्त 2019 के कदम को बदलने के लिए उन्हें साफ तौर पर अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि संसद द्वारा पारित आवश्यक कानून के साथ राष्ट्रपति की अधिसूचना के कारण अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया और उसके बाद जम्मू-कश्मीर का विभाजन हो गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि पीएम मोदी अपनी हालिया सर्वदलीय बैठक के दौरान केंद्र के एजेंडे के बारे में प्रमुख जम्मू-कश्मीर नेताओं को समझाने में विफल रहे।

इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय ठगी का खुलासा! क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से करोड़ो रूपये भेजे गए पाकिस्तान,चीनी नागरिक भी शामिल

तालिबान को लेकर भारत का रुख पाकिस्तान के फ्लिप-फ्लॉप की वजह

पाकिस्तान के एक प्रख्यात पत्रकार हामिद मीर ने अपने अखबार द न्यूज में दावा किया कि पाकिस्तान की तालिबान से पटरी नहीं बैठ रही है। बाजवा की चिंता की वजह यह है कि उसे तालिबान पर भरोसा नहीं है और वह नहीं चाहता कि उसकी भारत से नजदीकी बढ़े। उधर विदेश मंत्री एस जयशंकर की रूस यात्रा के दौरान भी अफगानिस्तान की स्थिति पर अहम चर्चा होने की संभावना है। जिससे भी पाकिस्तान और बौखलाया हुआ है।  

 हालांकि विदेश मंत्रालय

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी