कुलभूषण जाधव को राजनयिक मदद मुहैया कराएगा पाकिस्तान

By अनुराग गुप्ता | Aug 01, 2019

नई दिल्ली। कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) द्वारा भारत के पक्ष में फैसला दिए जाने के बाद अब भारत को एक और कामयाबी हासिल हुई है। पाकिस्तान आखिरकार भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को राजनयिक मदद देने को तैयार हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तान मीडिया के हवाले से कहा कि शुक्रवार को पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को यह मदद मुहैया करवाएगा। 

इसे भी पढ़ें: कुलभूषण पर इमरान के तेवर हुए ढीले, काउंसलर एक्सेस देने को तैयार हुआ पाकिस्तान

गौतरलब है कि भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव (49) को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में सुनवाई के बाद जासूसी और आतंकवाद के आरोपों पर फांसी की सजा सुनाई थी। इस पर भारत में काफी कड़ी प्रतिक्रिया हुई और इस मामले को अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत के समक्ष रखा गया। जहां पर भारत को बड़ी जीत हासिल हुई। इस दौरान आईसीजे ने पाकिस्तान को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को सुनाई गयी मौत की सजा की समीक्षा करने और उन्हें राजनयिक पहुंच प्रदान करने के लिए कहा था। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर लोकसभा चुनाव में धांधली के प्रयास का आरोप लगाया

Amit Shah का दावा, 3 चरणों में 200 सीटों के करीब पहुंच गया है NDA, दक्षिण भारत में बीजेपी होगी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी

यदि BJP लोकसभा चुनाव जीतती है तो सभी विपक्षी नेता जेल में होंगे : Arvind Kejriwal

Pooja Bedi के घर की नाबालिग नौकरानी के साथ थे Aditya Pancholi के संबंध! एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किए चौंकाने वाले खुलासे