भारत की इफ्तार पार्टी के मेहमानों से पाकिस्तान की बदसलूकी

By अभिनय आकाश | Jun 02, 2019

इस्लामाबाद। लगातार अपनी नापाक हरकतों के लिए मशहूर पाकिस्तान ने फिर से अपना असली चेहरा देश और दुनिया के सामने उजागर कर लिया। पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायुक्त में आयोजित इफ्तार पार्टी में आमंत्रित भारतीय राजनयिकों के साथ बदसलूकी की खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार भारतीय उच्चायुक्त ने शनिवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। वहां जाने के लिए जब मेहमान और अन्य भारतीय राजनयिकों को उस वक्त अपमान का सामना करना पड़ा जब स्थल पर पहुंचने के बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने उनके साथ बदतमीजी की और दरवाजा बंद कर दिया। बाद में भारतीय उच्चायुक्त बिसारिया ने सारे मामले पर मेहमानों से माफी मांगते हुए कहा कि इस तरह की डराने वाली रणनीति निराशाजनक है। उन्होंने न केवल राजनयिक आचरण और सभ्य व्यवहार के बुनियादी मानदंडों का उल्लंघन किया, बल्कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों के खिलाफ हैं।

इसे भी पढ़ें: पाक अदालत ने आतंक के वित्तपोषण मामले में जैश-ए-मोहम्मद के तीन सदस्यों को सजा सुनाई

बता दें कि भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था जिसमें शामिल होने के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य राजनीतिक लोगों को निमंत्रण भेजा गया था। हालांकि, अल्वी और खान, भारतीय उच्चायुक्त के निमंत्रण पर पार्टी में नहीं पहुंचें।

प्रमुख खबरें

Congress का 400 रुपये प्रति दिन की राष्ट्रीय न्यनूतम मजदूरी का वादा ही है असली 400 पार : Jairam Ramesh

बनासकांठा में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, 400 जीतने वाले 40 पर आ गए, राहुल गांधी को भी दी खुली चुनौती

Modi के रहते आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता : Keshav Prasad Maurya

West Bengal: TMC से अच्छा BJP को दे दो वोट, अधीर रंजन का वीडियो हुआ वायरल, कांग्रेस की भी आई प्रतिक्रिया