लॉकडाउन के बीच PAK खिलाड़ियों ने ऑनलाइन ऐप के जरिये खेला क्रिकेट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2020

इस्लामाबाद। कोविड-19 महामारी के कारण पाकिस्तान में लागू लॉकडाउन से घर में बैठकर बोरियत महसूस कर रहे पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने ऑनलाइन बातचीत करने वाले एक ऐप के जरिये क्रिकेट खेला जहां टेस्ट टीम के बल्लेबाज शान मसूद ने हेल्मेट पहन कर आभासी बल्लेबाजी की। तीस साल के मसूद टीम के खिलाड़ियों के साथ वीडियो-चैटिंग कर रहे थे तभी अचानक किसी के हाथ में गेंद देखकर उन्होंने क्रिकेट खेलने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें: खाली स्टेडियम में क्रिकेट खेलने को तैयार कोहली, पर इस बात की उन्हें कमी खलेगी

मसूद ने एएफपी से कहा, ‘‘हम लोग जूम (ऐप) पर बातचीत कर रहे थे और काफी रात हो चुकी थी। अचानक किसी ने गेंद उठा ली। फिर हमने इस तरह से ऑनलाइन खेलने का फैसला किया जैसे सच में खेल रहे हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी हास्यास्पद था, मैंने हेलमेट पहना था। हसन अली गेंदबाजी कर रहे थे। इमाम उल हक क्षेत्ररक्षणऔर वहाब रियाज कप्तान का दारोमदार निभा रहे थे। हमने एक छोटा था मजाक वाला पल बना लिया था।’’ कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दूसरे खेलों की तरह दुनिया भर क्रिकेट का खेल रूका हुआ है।

प्रमुख खबरें

Chinese Military Aircraft ने जापानी लड़ाकू विमानों पर अपना ‘Radar Lock’ किया, जापान ने जताया विरोध

Goa में नाइट क्लब में आग लगने से लोगों की मौत अत्यंत दुखद: Home Minister Shah

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री ने South Africa के खिलाफ श्रृंखला जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी

किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं: Virat Kohli