पाकिस्तान पुलिस ने किया आत्मघाती हमलावर को वाघा सीमा के पास ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2020

लाहौर। पाकिस्तान की एजेंसियों ने मंगलवार को दावा किया कि उन्होंने वाघा सीमा के पास स्थित आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) के पुलिस थाने पर एक संभावित हमला होने से पहले ही रोक लिया और आत्मघाती हमलावर को मार गिराया। सीटीडी के प्रवक्ता ने अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति ने यहां बुरकी रोड पर स्थित पुलिस थाने में सुबह घुसने का प्रयास किया। प्रवक्ता ने कहा, “जब वह सुरक्षा चौकी पर पहुंचा तो वहां तैनात सुरक्षा जांच अधिकारी से उसका नाम पूछा। आतकंवादी ने तत्काल सीटीडी अधिकारी पर अपनी पिस्तौल से गोली चलाई लेकिन उसका निशाना चूक गया।सीटीडी अधिकारी ने हमले का जवाब दिया और हमलावर मौके पर ही ढेर हो गया। मृतक की जांच करने पर उसके पास से आत्मघाती जैकेट मिला।”

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन ने की राष्ट्रीय सुरक्षा दल की घोषणा

उन्होंने कहा कि दो हथगोले और पांच कारतूस समेत एक पिस्तौल हमलावर के पास से बरामद हुई। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई। प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्ध के आकाओं को पकड़ने के लिए खोज अभियान शुरू किया गया है। प्रवक्ता ने कहा, “यह स्पष्ट है कि वह एक आत्मघाती हमलावर था जिसे यदि रोका न जाता तो वह खुद को बुरकी पुलिस थाने में उड़ा देता। उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Indigo पर 458 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी जुर्माना, एयरलाइन फैसले को चुनौती देगी

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती