पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने दोहा में चीन के उपराष्ट्रपति हान से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2025

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग ने बुधवार को दोहा में मुलाकात की तथा आपसी विश्वास, सम्मान व क्षेत्रीय शांति तथा समृद्धि के लिए साझा दृष्टिकोण पर आधारित सदाबहार रणनीतिक सहयोग साझेदारी को और गहरा करने का संकल्प दोहराया।

यह बैठक कतर की राजधानी दोहा में चार से छह नवंबर तक आयोजित दूसरे वैश्विक सामाजिक विकास शिखर सम्मेलन से इतर हुई। जरदारी इस सम्मेलन में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे कई नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने आपसी विश्वास, सम्मान और क्षेत्रीय शांति एवं समृद्धि के साझा दृष्टिकोण पर आधारित सदाबहार रणनीतिक सहयोग साझेदारी को और गहरा करने के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आपसी हित के मुद्दों पर घनिष्ठ सहयोग जारी रखने पर भी सहमति व्यक्त की।

प्रमुख खबरें

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

BJP हेडक्वार्टर में नितिन नबीन ने संभाली कार्यकारी अध्यक्ष की कमान, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद