पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज ने शांति के लिए भारत से बातचीत की पेशकश की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2025

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार को भारत को वार्ता की पेशकश करते हुए कहा कि उनका देश शांति के लिए बातचीत करने को तैयार है। शहबाज ने यह टिप्पणी देश के पंजाब प्रांत में कामरा एयर बेस के दौरे के दौरान की। यहां उन्होंने भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव में शामिल अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत की।

उन्होंने कहा, हम शांति के लिए उनके (भारत) साथ बातचीत करने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि शांति के लिए शर्तों में कश्मीर मुद्दा भी शामिल है। भारत हमेशा जोर देता रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर तथा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख इसके अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं और सदैव रहेंगे।

शहबाज के साथ उपप्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू भी एयरबेस पर मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!