पाक-चीन संयुक्त बयान पर भारत के बयान को पाकिस्तान ने किया खारिज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 11, 2022

इस्लामाबाद|  पाकिस्तान ने इस हफ्ते अपने प्रधानमंत्री इमरान खान की चीन यात्रा के अंत में जारी पाक-चीन संयुक्त बयान पर भारत के एतराज को अवांछित करार देते हुए बृहस्पतिवार को इसे खारिज कर दिया।

गौरतलब है कि भारत ने संयुक्त बयान में जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से होकर गुजरने वाले एक आर्थिक गलियारा के जिक्र को बुधवार को सिरे से खारिज कर दिया था।

नयी दिल्ली ने कहा था कि क्षेत्र और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख, भारत के अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा‘‘ थे, हैं और सदा रहेंगे।’’ चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) के संदर्भ में नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने इन परियोजनाओं पर अपनी चिंताओं से निरंतर ही चीन और पाकिस्तान को अवगत कराया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने हमेशा ही इस तरह के जिक्र को खारिज किया है और हमारा रुख चीन तथा पाकिस्तान को बखूबी पता है। इस मामले में भी हम संयुक्त बयान में जम्मू कश्मीर के जिक्र को खारिज करते हैं।’’

पाक विदेश कार्यालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान ने भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की अवांछित टिप्पणी को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है। ’’

विदेश कार्यालय ने आरोप लगाया कि सरकार विरोधी तत्वों का समर्थन कर बलूचिस्तान में अशांति पैदा करने की हालिया कोशिशों में भारत की संलिप्तता के पुख्ता सबूत हैं। इसने यह भी कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों के न्यायोचित संघर्ष में उनकी हरसंभव मदद करना जारी रखेगा।

प्रमुख खबरें

नए साल में Delhi की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात! Pink Saheli Smart Card से होगी मुफ्त बस यात्रा

Women International Cricket में 10 हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं Smriti Mandhana

Multan Sultans की टीम का प्रबंधन करेगा Pakistan Cricket Board

Shan Masood ने सबसे तेज दोहरे शतक का Inzamam का रिकॉर्ड तोड़ा