पाकिस्तान के बीमार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इलाज के लिए नहीं जा पाएंगे अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2019

इस्लामाबाद/लदंन। पाकिस्तान के बीमार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनकी प्लेटलेट गणना स्थिर होने तक विशेष इलाज के लिए लंदन से अमेरिका नहीं ले जाया जाएगा। यह जानकारी सोमवार उनके पुत्र के हवाले से दी गई। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के प्रमुख 69 वर्षीय शरीफ को 19 नवंबर को एयर एंबुलेंस के जरिये पाकिस्तान से लंदन ले जाया गया था। भ्रष्टाचार के मामले में सात साल की सजा काट रहे तीन बार के प्रधानमंत्री शरीफ को इलाज के लिए मिली जमानत के करीब एक महीने बाद विदेश ले जाया गया। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता को जर्मनी का राजदूत बनाया

शरीफ कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। इनमें प्रतिरोधक क्षमता में अंसतुलन शामिल है, जिसकी वजह से उनके प्लेटलेट में गिरावट आ रही है। इस महीने की शुरुआत में उनके परिवार ने कहा था कि शरीफ को 16 दिसंबर को इलाज के लिए लंदन से अमेरिका ले जाया जा सकता है। द न्यूज इंटरनेशनल में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक उनके बेटे हुसैन नवाज ने लंदन में पत्रकारों से कहा कि उनके पिता को तबतक अमेरिका ले जाना मुश्किल है जबतक कि उनके प्लेटलेट की गणना में स्थिरता नहीं आ जाती। 

इसे भी पढ़ें: इमरान खान को आई शर्म, कहा पाकिस्तान दुनिया के उन दो देशों में एक है जहां...

हुसैन ने बताया कि पाकिस्तान में जेल की सजा काटने के दौरान शरीफ कई बीमारियों से ग्रस्त हो गए। शरीफ के निजी चिकित्सक डॉ. अदनान खान ने बताया कि शरीफ की बीमारियों का सभी पहलुओं से आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे रुधिर रोग विशेषज्ञ (खून की बीमारियों के विशेषज्ञ) से मिलने वाली रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि प्लेटलेट में उतार-चढ़ाव की वजहों का पता नहीं चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: हाफिज सईद पर आरोप तय होने पर अमेरिका ने पाक से सुनावाई तेज करने को कहा

डॉ. खान ने कहा कि वह शरीफ के ब्रिटेन में रहने को लेकर कुछ नहीं कह सकते क्योंकि अमेरिका ले जाने से पहले प्लेटलेट गणना स्थिर होनी चाहिए। इससे पहले खबर आई थी कि नवाज की बंद पड़ी धमनी को ठीक करने के लिए मैसाच्युसेट्स जनरल अस्पताल (एमजीएच) से संपर्क किया है। सेहत खराब होने के बाद शरीफ को जेल से लाहौर के सैन्य अस्पताल में स्थानातंरित किया गया था। इसके बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज विदेश में कराने की अनुशंसा की थी। 

प्रमुख खबरें

India-China Relation | किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं, चीन के झूठे प्रचार का पर्दाफाश, भारत ने बताई सीजफायर की सच्चाई

Abhinav Bindra की अध्यक्षता वाले कार्यबल ने खेल प्रशासन की कमियां बताई, Mansukh Mandaviya ने कहा सुधार करेंगे

सनातन संस्कृति, भारत एवं संघ के विरुद्ध गढ़े जा रहे हैं झूठे विमर्श

Harmanpreet Kaur के अर्धशतक से भारत जीता, श्रीलंका को 5-0 से हराकर किया सूपड़ा साफ किया