पाकिस्तान ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता को जर्मनी का राजदूत बनाया

pakistan-appoints-foreign-ministry-spokesman-as-ambassador-to-germany
[email protected] । Dec 15 2019 3:39PM

पाकिस्तान ने बड़ा कूटनीतिक फेरबदल करते हुए विदेशों में स्थित अपने विभिन्न दूतावासों में 20 राजदूतों और माहवाणिज्यिक दूतों की नियुक्ति की है। इनमें विदेश मंतत्रालय के प्रवक्ता मौहम्मद फैसल का भी नाम शामिल है जिन्हें जर्मनी में देश का नया राजदूत बनाया गया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बड़ा कूटनीतिक फेरबदल करते हुए विदेशों में स्थित अपने विभिन्न दूतावासों में 20 राजदूतों और माहवाणिज्यिक दूतों की नियुक्ति की है। इनमें विदेश मंतत्रालय के प्रवक्ता मौहम्मद फैसल का भी नाम शामिल है जिन्हें जर्मनी में देश का नया राजदूत बनाया गया है। समाचारपत्र ‘डॉन’ की खबर में बताया गया कि विदेश मंत्रालय की ओर से 13 दिसंबर को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान ने 17 राजदूतों और तीन महावाणिज्यदूतों की नियुक्ति को स्वीकृति दी है।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान को आई शर्म, कहा पाकिस्तान दुनिया के उन दो देशों में एक है जहां...

दक्षिण एशिया और दक्षेस के लिए महानिदेशक के तौर पर भी सेवा दे रहे फैसल, जर्मनी में पाकिस्तान के राजदूत जौहर सलीम का स्थान लेंगे। सलीम अब इटली में अपनी सेवाएं देंगे। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के तौर पर फैसल की जगह कौन लेंगे। पाकिस्तान ने सेना से सेवानिवृत्त कुछ अधिकारियों को भी कूटनीतिक पदों पर नियुक्त किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़