पाक को करतारपुर परियोजना पर अपने वादे जल्द पूरे करने चाहिए: भारत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2018

नयी दिल्ली। भारत ने कहा कि वह पाकिस्तान से करतारपुर कोरिडोर परियोजना से संबंधित उसकी घोषणाओं को ‘‘शीघ्र’’ लागू करने की उम्मीद करता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस मुद्दे पर सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘पाकिस्तान को अपनी घोषणाओं पर खरा उतरना होगा। यह महत्वपूर्ण है कि वे शीघ्र घोषणाएं लागू करें।’ उन्होंने साथ ही कहा कि पाकिस्तान में कोरिडोर की नींव रखने के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के साथ गए प्रोटोकॉल अधिकारी को करतारपुर में मंत्री के साथ गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने नहीं दिया गया।

इसे भी पढ़ें: करतारपुर पर अपने बयान से प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल पर सवाल उठाया

कुमार ने कहा कि प्रोटोकॉल अधिकारी को धार्मिक स्थल पर जाने में ‘‘दिक्कत’’ हुई। उन्होंने कहा कि मंत्री की सहायता के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी गया था। केंद्रीय मंत्री बादल और हरदीप सिंह पुरी के साथ पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू 28 नवंबर को पाकिस्तान में करतारपुर गलियारे की नींव रखने के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए