पाकिस्तान है कंटेंट चोरी में माहिर, कई बार चुराया है भारतीय कंटेंट

By टीम प्रभासाक्षी | Nov 27, 2021

सोनी टीवी पर हाल ही में एक कार्यक्रम शुरू हुआ है जिसका नाम है कामना। इस कार्यक्रम की कहानी को पाकिस्तान के एक टीवी शो मेरे पास हो तुम की नकल कहा जा रहा है। जिसे लेकर पाकिस्तान की जनता कामना को ट्रोल कर रही है। लेकिन पाकिस्तान ने भी अतीत में भारत के कई टीवी शोज और भारतीय फिल्मों की कॉपी की है। आइये जानते हैं उन कंटेट के बारे में जो पाकिस्तान द्वारा कॉपी किये गए।

 

मोहब्बत तुझे अलविदा 

90 के दशक में भारत की हिट फिल्म जुदाई आई थी ।पाकिस्तानी शो मोहब्बत तुझे अलविदा की कहानी इस फ़िल्म से मिलती जुलती थी। बाद में इसके मेकर्स ये सफाई दे रहे थे कि उनका शो जुदाई से इंस्पायर्ड है।


अर्थ द डेस्टिनेशन

पाकिस्तानी निर्देशक शान शाहिद के अर्थ द डेस्टिनेशन की कहानी महेश भट्ट की 1982 में आई फ़िल्म नाम से मिलती थी। इसके लिए शान शाहिद ने महेश भट्ट को क्रेडिट भी दिया था।


इसी तरह पाकिस्तानी शो कोई नहीं अपना की कहानी भी भारतीय फ़िल्म अकेले हम अकेले तुम से इंस्पायर्ड है। एक और पाकिस्तानी शो चीख दामिनी भारत की मशहूर फ़िल्म दामिनी से इंस्पायर्ड है।

प्रमुख खबरें

Donald Trump ने युद्ध, अर्थव्यवस्था और सीमा सुरक्षा में ऐतिहासिक जीत का दावा किया - व्हाइट हाउस भाषण के मुख्य अंश

Delhi: आयकर अधिकारी बनकर आभूषण की कार्यशाला लूटने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Maharashtra: वर्धा में ट्यूशन जा रही किशोरी की ट्रक की चपेट में आने से मौत

Delhi-NCR में घना कोहरा, दृश्यता कम हुई