पाकिस्तान प्रायोजित तत्व जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के प्रयास कर रहे हैं: डीजीपी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2021

श्रीनगर| जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित तत्व इस केन्द्र शासित प्रदेश में बन रहे शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने और सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त करने के प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने सुरक्षा स्थिति तथा आतंकवादियों एवं सीमापार के उनके आकाओं के विध्वंसक कृत्यों से निपटने के लिए सामूहिक उपायों पर बल दिया। सिंह ने यहां पुलिस अधिकारियों के साथ एक सुरक्षा बैठक में कहा, ‘‘ जम्मू कश्मीर में सामान्य जनजीवन में खलल डालने के लिए पाकिस्तान प्रायोजित तत्व तेजी से बन रहे शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इन नापाक मंसूबों से साहस के साथ निपटा जाएगा।’’

उन्होंने अधिकारियों से जम्मू कश्मीर में शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ तालमेल कायम करते हुए प्रभावी उपाय करने पर बल दिया। सिंह ने कहा, ‘‘सुरक्षा स्थिति में सुधार से उसके दुश्मनों की चिंता बढ़ रही है और हमारे लिए राष्ट्रविरोधी एवं समाज विरोधी तत्वों के ऐसे नापाक मंसूबों को पराजित करना सर्वोपरि है।

इसे भी पढ़ें: अल्पसंख्यकों की हत्या में शामिल दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में मारा गिराया

 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh में नाराज ठाकुरों को मनाने के लिये राजनाथ-शाह ने संभाला मोर्चा

ये कर्तव्य का दिन है, छुट्टी नहीं, वोट डालने के बाद Delhi के LG V K Saxena ने की लोगों से अपील

Excise policy case: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 15 मई तक बढ़ाई हिरासत

Madhya Pradesh की नौ लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 30.21 प्रतिशत मतदान हुआ