By Kusum | Sep 22, 2023
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस 15 सदस्यीय स्क्वॉड में नसीम शाह की जगह हसन अली को मौका मिला है। हालांकि, एक और चोटिल गेंदबाज हारिस रऊफ को भी टीम में शामिल किया गया है।
वहीं पाकिस्तान ने साथ ही उस्मान मीर के रूप में एक अतिरिक्त लेग स्पिनर को टीम में जगह दी है। उस्मान मीर ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें एशिया कप में टीम में जगह नहीं दी गई थी। हसन अली के अलावा पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम जूनियर को चुना गया है।
स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज भी अपनी जगह बचाए रखने में कामयाब रहे हैं, जबकि फहीम अशरफ को इस टीम में जगह नहीं मिली है।
वर्ल्डकप के लिए पाकिस्तान टीम
फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, उस्मान मीर, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली।