Pakistan के पिट्ठू को 12 हजार किमी से खींचकर भारत लाया जाएगा, जानें कौन है खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया

By अभिनय आकाश | Jul 08, 2025

वांछित खालिस्तानी आतंकवादी हैप्पी पासिया को आने वाले दिनों में अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने पुष्टि की है कि वर्तमान में अमेरिकी हिरासत में मौजूद पासिया जल्द ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। पासिया को 17 अप्रैल को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) ने भारतीय एजेंसियों के साथ निरंतर समन्वय के बाद गिरफ्तार किया था। वह पंजाब भर में कई आतंकवादी हमलों, खासकर पुलिस स्टेशनों और सार्वजनिक संस्थानों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में कथित संलिप्तता के लिए भारतीय अधिकारियों के रडार पर है।

इसे भी पढ़ें: Jan Gan Man: राजनीति के वोट बैंक में जमा हो गये हैं लाखों घुसपैठिए, लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए जरूरी है Special Intensive Revision

हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशियां पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के साथ मिलकर पंजाब में 16 जगह आतंकी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। पंजाब में अमृतसर जिले के पासिया गांव का रहने वाला हैप्पी 17 अप्रैल को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो से गिरफ्तार हुआ था। वह अभी एफबीआई और यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट की गिरफ्त में है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव तक विशेष गहन पुनरीक्षण पर रोक लगाई जाए: तेजस्वी यादव

सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक हैप्पी को जल्द ही अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा। बीते दिनों एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने इसके संकेत दिए थे। पंजाब में पुलिस स्टेशनों और सार्वजनिक संस्थानों को निशाना बनाने वाले आतंकी हमलों की एक श्रृंखला के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उसे सबसे वांछित अपराधियों में से एक घोषित किया था। वह पंजाब की पुलिस चौकियों, धार्मिक स्थलों, भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर समेत सार्वजनिक हस्तियों पर हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल था। 


प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना