पाकिस्तान ने कथित संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर भारतीय राजयनिक को किया तलब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने शनिवार को भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा कथित रूप से किये गये संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर उनके समक्ष विरोध दर्ज कराया। पाक विदेश विभाग ने कहा कि एक फरवरी को नियंत्रण रेखा पर सतवाल सेक्टर में बिना किसी उकसावे के भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा की गयी अंधाधुंध गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया।

इसे भी पढ़ें: टिड्डियों ने मचाया पाकिस्तान की नाक में दम, इससे कैसे निपटेगी इमरान सरकार

विभाग एक बयान में कहा, ‘‘ ऐसी मूर्खतापूर्ण भारतीय कार्रवाई... से नियंत्रण रेखा पर तनावपूर्ण माहौल और बिगड़ता है एवं क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए खतरा पैदा होता है।’’ विदेश विभाग ने भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया और इस इस घटना को लेकर विरोध दर्ज कराया।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री के ‘घोर’आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई नहीं कर रहा निर्वाचन आयोग : माकपा

Pakistan में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 14 लोगों की मौत

Election Commission ने भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख को नोटिस जारी किया

Bengal में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, दो लोग घायल