पाकिस्तान ने ‘संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन’ पर भारतीय राजनयिक को किया तलब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा संघर्ष विराम समझौते के कथित उल्लंघन पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए बृहस्पतिवार को भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया। विदेश कार्यालय ने कहा कि बुधवार को एलओसी के बगसार सेक्टर में ‘‘अंधाधुंध और बिना किसी उकसावे’’ के की गयी गोलीबारी के कारण गढ़ी गांव के निवासी 33 वर्षीय अंसार की मौत हो गयी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान: कोविड-19 की चपेट में बिलावल भुट्टो, खुद को किया आइसोलेट

विदेश कार्यालय ने कहा कि भारत से 2003 के संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने, इस घटना की तथा संघर्ष विराम उल्लंघन की ऐसी ही कुछ अन्य घटनाओं की जांच कराने तथा एलओसी और कामकाजी सीमा पर शांति बनाए रखने का आह्वान किया गया।

प्रमुख खबरें

Congress पर मोदी का वार, बोले- तुष्टिकरण के कारण राम मंदिर अभिषेक का पार्टी ने किया बहिष्कार, YSR पर भी बरसे

सेना के शौर्य का अपमान करना विपक्ष की आदत: Anurag Thakur

Loksabha Elections के तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर होगी वोटिंग, कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

कुणाल शर्मा हत्याकांड को लेकर जेवर विधायक का सख्त कदम, लापरवाही बरतने वालों अधिकारियों व दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई