By Kusum | May 14, 2025
भारत में आईपीएल 2025 का दोबारा आयोजन 17 मई से हो रहा है। वहीं इसी दिन से पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग का एक बार फिर से आयोजन हो रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते दोनों ही टूर्नामेंट को कुछ समय के लिए रद्द किया गया था। पाकिस्तान ने तो PSL रद्द करने के बाद इसे यूएई में कराने का फैसला लिया था। लेकिन इस मुस्लिम देश की सरकार ने पाकिस्तान को अपने मुल्क में टूर्नामेंट कराने से मना कर दिया। इसके बाद दुनियाभर में पाकिस्तान की खूब बेइज्जती हुई थी।
पाकिस्तान की पीएसएल के कारण से फिर एक बार भारी बेइज्जती हुई है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण खिलाड़ी पाकिस्तान की जमीन पर लौटना नहीं चाहते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफसे प्लेयर्स से काफी मिन्नतें की जा रही हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान न लौटने का मन बना लिया है। पीएसएल की टीम मुल्तान सुल्तांस को छोड़कर सभी टीमें इस बात के चलते टेंशन में हैं।
पीएसएल की फिर से शुरुआत 17 मई 2025 से होने जा रही है। कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, क्वेटा और पेशावर की टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं। अगर इन टीनों को विदेशी खिलाड़ी नहीं मिले तो ये भी हो सकता है कि टूर्नामेंट में मिनी ड्राफ्ट करवाया जाए, जिसमें पाकिस्तान के ही बाकी खिलाड़ियों को PSL में खिलवाया जा सकता है। वहीं कराची किंग्स के कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पाकिस्तान वापस आने के लिए तैयार हो गए हैं।
For more Sports News Headlines in Hindi please click here.