पाकिस्तान में अगले राष्ट्रपति का निर्वाचन चार सितंबर को

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2018

इ्स्लामाबाद। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि देश के अगले राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए चार सितंबर को चुनाव होगा। पाकिस्तान में राष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से सांसदों और चार प्रांतीय असेम्बलियों के सदस्यों द्वारा किया जाता है। चुनाव की समय-सारिणी जारी करते हुए पाकिस्तान चुनाव आयोग ने कहा, 'राष्ट्रपति चुनाव चार सितंबर को आयोजित किया जाएगा।'

 

राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन 27 अगस्त तक भरे जाएंगे और उम्मीदवारों की अंतिम सूची 30 अगस्त को जारी की जाएगी। यह चुनाव संघीय संसद और प्रांतीय असेम्बलियों में होगा। मौजूदा राष्ट्रपति ममनून हुसैन सितंबर, 2013 में निर्वाचित हुए थे और उनका पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। आजादी के बाद हुए विभाजन में हुसैन के माता-पिता आगरा से पाकिस्तान आकर कराची में बस गए थे।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA