भारतीय उड़ानों के लिये हवाई क्षेत्र खोलने पर 15 मई को विचार करेगा पाकिस्तान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2019

लाहौर। भारतीय उड़ानों के लिये अपना हवाई क्षेत्र फिर से खोलने के बारे में पाकिस्तान सरकार 15 मई को समीक्षा करेगी। पाकिस्तान के नागर विमानन मंत्रालय के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि, एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि भारत में चुनाव संपन्न होने तक यथा स्थिति रहेगी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई पर इमरान खान ने लोगों से ''मजबूत रहने'' का आग्रह किया

 

पाकिस्तान ने 26 फरवरी को बालाकोट के आतंकवादी शिविर पर भारतीय वायु सेना के हवाई हमले के बाद अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद कर दिया था। बाद में उसने 27 मार्च को हवाई क्षेत्र फिर से खोला था पर नयी दिल्ली, बैंकॉक और कुआलालम्पुर की उड़ानों के लिये रोक जारी रखी गयी।पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता मुज्तबा बेग ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की सरकार 15 मई को यह निर्णय करेगी कि भारतीय उड़ानों के लिये हवाई क्षेत्र को खोला जाये या नहीं।’’

इसे भी पढ़ें: वायुसेना ने पाकिस्तान से आ रहे जार्जिया ''एएन -12’ के विमान को जयपुर में उतारा

हालांकि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी मंत्री फवाद चौधरी को नहीं लगता है कि भारत में लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक यथास्थिति में कोई बदलाव होने वाला है। भारत और पाकिस्तान ने 26 फरवरी को दोनों के बीच तनाव बढ़ने पर अपने हवाई क्षेत्र को एक दूसरे के लिये बंद कर दिया था। 

प्रमुख खबरें

अगले साल होने वाली Champions Trophy के लिये PCB ने लाहौर, कराची, रावलपिंडी को चुना

दुबई दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल बना, जानें 400 गेट वाले इस एयरपोर्ट के बारे में

Omkareshwar Temple: इस ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव और मां पार्वती करते हैं शयन, जानिए रहस्यमयी बातें

UP से दिख रही राहुल-प्रियंका की दूरी, अखिलेश भी कर रहे कम प्रचार, मोदी-योगी खूब दिखा रहे अपनी ताकत