पाकिस्तान ने कश्मीर में लगातार 5वें दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, बारामूला, कुपवाड़ा, अखनूर सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की

By रेनू तिवारी | Apr 29, 2025

अधिकारियों ने  सुबह बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार पांचवीं रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने "नियत और प्रभावी" तरीके से जवाब दिया। पहलगाम में पिछले सप्ताह हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच गोलीबारी की गई। यह गोलीबारी कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों के सामने के इलाकों और अखनूर सेक्टर के पास हुई।


पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में लगातार 5वें दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का लगातार पांचवीं रात उल्लंघन किया और इस उल्लंघन का दायरा बढ़ाते हुए सोमवार को जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर को भी निशाना बनाकर गोलीबारी की। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह लगातार पांचवीं रात थी जब पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना उकसावे के गोलीबारी की। 

 

बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘28 और 29 अप्रैल की मध्यरात्रि को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पार कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में भी बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की।’’ उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इस उकसावे का सधा हुआ और प्रभावी तरीके से जवाब दिया। इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में नियंत्रण रेखा के पास कई चौकियों पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी तथा बाद में उसने उल्लंघन का दायरा बढ़ाते हुए पुंछ सेक्टर और फिर अखनूर सेक्टर को भी निशाना बनाते हुए गोलीबारी की।

 

इसे भी पढ़ें: Gujarat illegal Bangladeshi | राज्यव्यापी कार्रवाई में 6,500 लोगों को हिरासत में लिया गया, 450 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान हुई


भारत-पाकिस्तान तनाव

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवाद विरोधी अभियान तेज किए जाने के कारण नियंत्रण रेखा पर तनाव बना हुआ है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। 26-27 अप्रैल की रात को भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया और तुतमरी गली और रामपुर सेक्टर के विपरीत क्षेत्रों को निशाना बनाया।

 

इसे भी पढ़ें: Pahalgam Attack में सामने आया ISI का हाथ, Pakistan Army Special Forces का पूर्व Para Commando निकला आतंकवादी Hashim Musa

 

सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और सेना की तैयारियों के बारे में जानकारी देने के लिए दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनकी 40 मिनट की मुलाकात पाकिस्तान सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पर कई भारतीय चौकियों पर गोलीबारी करने के कुछ ही घंटों बाद हुई। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने कई कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना और अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट को तत्काल बंद करना शामिल है। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने कल शाम प्रधानमंत्री आवास पर बैठक कर स्थिति की समीक्षा की और सभी बलों को कड़ी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।


प्रमुख खबरें

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत