By अभिनय आकाश | May 26, 2025
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसदीय सलाहकार समिति को बताया कि भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के 30 मिनट के भीतर ही इस्लामाबाद को अलर्ट कर दिया गया था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया। इंडिया टुडे टीवी ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा ये दावा किया है। ऑपरेशन 7 मई की रात को चलाया गया। विदेश मामलों पर संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता एस जयशंकर ने की, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान से उत्पन्न सीमा पार आतंकवाद पर चर्चा की गई।
इस बैठक में केसी वेणुगोपाल, मनीष तिवारी, मुकुल वासनिक, प्रियंका चतुर्वेदी, अपराजिता सारंगी और गुरजीत औजला सहित सांसदों ने भाग लिया। बैठक में मौजूद सूत्रों ने बताया कि जयशंकर ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि भारत ने सटीकता के साथ कार्रवाई की है और केवल आतंकी ढांचे को निशाना बनाया है। उन्होंने तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए पाकिस्तान को तुरंत इसकी जानकारी दे दी।