Pakistan में मौत का तांडव, सेना ने सैकड़ों लोगों को भूना! 1500 लोग घायल

By अभिनय आकाश | Oct 13, 2025

पाकिस्तान में इस वक्त हालात बिगड़े हुए हैं और हमले पर हमले हो रहे हैं। अफगानिस्तान के काबुल में हमले के बाद तालिबान का कहर पाकिस्तान पर टूट रहा है। पाकिस्तान के 58 से ज्यादा सैनिक मारे गए। कई आर्मी की चौकियों को भी उड़ा दिया। लेकिन अब पाकिस्तान से ऐसी खबर आ रही है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। पाकिस्तान में इस वक्त ऐसा गृह युद्ध छिड़ा है कि लाशों के ढेर लग गए हैं। दरअसल, मुरीदके में पाकिस्तानी कट्टपंथी संगठन तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान यानी टीएलपी के प्रदर्शनकारियों पर भयंकर गोलियां बरसाई हैं। खबर है कि पाकिस्तानी सेना ने 300 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को भूनते हुए मौत के घाट उतार दिया है। वहीं 2000 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये हिंसा उस वक्त हुई जब टीएलपी के सैकड़ों समर्थक गाजा के समर्थन में इस्लामाबाद की ओर मार्च कर रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: Gaza Peace Summit: मैं वॉर सुलझाने में माहिर..738 दिन बाद हमास की कैद से रिहा हुए बंदी तो शुरू हुआ ट्रंप का गुणगान, खुद बताया कितने हैं महान

मौत के इस तांडव ने पूरे पाकिस्तान में भगदड़ मचा दी है। इतने बड़े नरसंहार के बाद पाकिस्तान के कई शहर बुरी तरह से जल उठे हैं। लाहौर से करांची और इस्लामाबाद सब जगह पाकिस्तान में बारूद का धुंआ उठा हुआ है। खासकर पाकिस्तान के बड़े शहर लाहौर में बड़ा खून खराबा हो रहा है। यहां टीएलपी के उग्र कार्यकर्ता, सेना और पुलिस के बीच जबरदस्त मारकाट चल रही है। पाकिस्तानी सेना प्रदर्शनकारियों पर कहर बरपा रही है। पाक रेंजर्स ने बख्तरबंद वाहनों के जरिए 70 लोगों को कुचल दिया है। पाकिस्तानी फोर्स की ओर से गोलीबारी होते ही भाड़ी तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारियों ने जवाब में पत्थरबाजी और सरकारी वहानों को नुकसान पहुंचाया है। खबर तो ये भी है कि 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और कई तो लापता हो गए हैं। जिससे हालात बद से बदतर हो गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Gaza में युद्धविराम से पाकिस्तान में क्यों मचा कोहराम, कट्टरपंथी संगठन TLP के चीफ को लगी गोली

तहरीक ए लब्बैक के प्रदर्शन को देखते हुए कई शहरों में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। सुरक्षाबलों और पाक सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस और सेना के जवानों ने इस्लामाबाद के रेड जोन को किले में तब्दील कर दिया है और कई होटलों को खाली कर दिया गया है।  टीएलपी को कभी पाकिस्तानी फौज ने जिहादी बम बनाने के लिए तैयार किया था। अब वही उस पर उल्टा पड़ रहा है।  

इसे भी पढ़ें: रोक दिए रास्ते, खाना हो गया बंद, बॉर्डर छोड़ भाग रही सेना, पाकिस्तान पर ऐसे तो हो जाएगा तालिबान का राज

इज़राइल द्वारा गाजा में की गई हत्याओं के विरोध में गुरुवार को शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन शनिवार को और तेज़ हो गया जब पुलिस ने कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। लाहौर के आज़ादी चौक के पास झड़पें तेज़ हो गईं, जहाँ कई पुलिस वाहनों में आग लगा दी गई और कई अधिकारी घायल हो गए। कई इलाकों में पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए, शिपिंग कंटेनर रख दिए और यहाँ तक कि खाइयाँ भी खोद दीं ताकि टीएलपी के हज़ारों प्रदर्शनकारियों को, जिनका नेतृत्व संगठन के प्रमुख साद रिज़वी कर रहे थे, इस्लामाबाद की ओर अमेरिकी दूतावास के पास प्रदर्शन करने से रोका जा सके। लाहौर इस्लामाबाद से लगभग 370 किलोमीटर दूर है। 

प्रमुख खबरें

गुरुग्राम फार्महाउस में अवैध शराब पार्टी, 16 नाइजीरियाई समेत 18 लोग गिरफ्तार

मनरेगा को बदलना ‘ऐतिहासिक गलती’ है, सचिन पायलट ने नई योजना VB-G RAM G का किया विरोध

Jagannath Rath Yatra Row | परंपरा से खिलवाड़! पुरी जगन्नाथ मंदिर ने PM मोदी का खींचा ध्यान, बेवक्त रथ यात्रा रोकने की अपील

गुजरात की GIFT City में शराबबंदी खत्म, सरकार ने दी पीने और पिलाने की अनुमति, परमिट की जरूरत खत्म