अपने ही खिलाड़ी को पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कर दिया ट्रोल, सोशल मीडिया पर भी फैंस भी ले रहे मजे

By अंकित सिंह | Oct 20, 2021

भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप का मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपने-अपने वार्म अप मैच खेल रही हैं। इन सब के बीच पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वार्म अप मैच खेला। इस वार्म अप मैच को पाकिस्तान ने जीत लिया। इन सब के बीच इस मैच के दौरान एक जबरदस्त घटना घटी। दरअसल, फील्डिंग को लेकर अपने ही साथी खिलाड़ी शादाब खान को बाबर आजम ने ट्रोल कर दिया। बाबर आजम अपने ही खिलाड़ी शादाब खान को बुड्ढा हो गया कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। बाबर आजम की आवाज स्टम्स माइक में साफ तौर पर सुनाई दे रही है। यह मौका तब आया जब मैच के पहले ही ओवर में शाहिन अफरीदी की गेंद पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लैंडल सिमंस ने सिंगल्स चुराने की कोशिश की जिसमें उन्हें कामयाबी भी मिली। उस दौरान शादाब खान पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे। शादाब खान ने फुर्ती जरूर दिखाई लेकिन वह रन आउट करने में नाकाम रहे। शादाब खान के इस असफल प्रयास के बाद कप्तान बाबर आजम गुस्से में दिखे और उन्होंने शादाब खान को 'बूढ़ा हो गया है.. बूढ़ा हो गया है..जवानी में ये रन आउट कर देता' कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। बाबर आजम के ट्रोल के अंदाज का सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। लोग इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं। 


बाबर का बल्ला चला

कप्तान बाबर आजम ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अर्धशतक जमाया जिससे पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया। वेस्टइंडीज की टीम अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रही और पहले बल्लेबाजी का करते हुए सात विकेट पर 130 रन ही बना पायी। उसका कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तान के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने खुलकर नहीं खेल पाया। पाकिस्तान को लक्ष्य हासिल करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। आजम ने 41 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाये जबकि फखर जमां ने 24 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत नाबाद 46 रन की तूफानी पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने 15.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर दिया। 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar