पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा हथियार गिराए गए , एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2022

कठुआ/डोडा/जम्मू। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा हथियार गिराए जाने के संबंध में अपनी जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में तलाशी अभियान चलाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) द्वारा हथियारों, गोला-बारूद की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किए जाने से संबंधित मामले में जम्मू, श्रीनगर, कठुआ, सांबा और डोडा जिलों में आठ स्थानों पर तलाशी ली गई।

इसे भी पढ़ें: विश्व मानवीय दिवसः मानवीय प्रकाश से ही दुनिया में शांति संभव

टीआरएफ, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि टीआरएफ के आतंकी पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर काम कर रहे हैं। एनआईए ने कहा, ‘‘आज ली गई तलाशी में विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद हुए हैं।’’ उल्लेखनीय है कि यह मामला पहले 29 मई को कठुआ के राजबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था जबकि एनआईए ने 30 जुलाई को फिर से मामला दर्ज किया था।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी