न्हावा शेवा बंदरगाह पर 12 करोड़ रुपये मूल्य का पाकिस्तानी सामान जब्त, दो गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2025

राजस्व खुफिया निदेशालय ने नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य का पाकिस्तानी सामान ले जा रहे 28 कंटेनर जब्त किए हैं और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि कंटेनर में सौंदर्य प्रसाधन और खजूर थे, जिन्हें यूएई मूल का बताकर दुबई के जेबेल अली बंदरगाह के रास्ते भेजा गया था। एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन दीप मैनिफेस्ट के तहत देश की शीर्ष तस्करी रोधी इकाई ने पाकिस्तानी मूल के 800 टन सौंदर्य प्रसाधन और खजूर से भरे 28 कंटेनर जब्त किए। अधिकारी ने बताया कि लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य की यह खेप तीन भारतीय आयातकों द्वारा खरीदी गई।

प्रमुख खबरें

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

BJP हेडक्वार्टर में नितिन नबीन ने संभाली कार्यकारी अध्यक्ष की कमान, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद