पाकिस्तानी पत्रकारों को कश्मीर पुलिस ने नियंत्रण रेखा से पहले रोका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की पुलिस ने सांकेतिक तौर पर नियंत्रण रेखा की ओर बढ़ रहे सैकड़ों पत्रकारों को रोक लिया। कई गाड़ियों में सवार पत्रकारों को नियंत्रण रेखा से करीब सात किलोमीटर पहले रोक दिया गया। पत्रकारों ने कहा कि वे कश्मीरियों के लिए दो ट्रक भर के दवाइयां और खाना ले जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें: किम ने एक बार फिर ‘नये हथियार’ के परीक्षण की निगरानी की : केसीएनए

यह मार्च मुजफ्फराबाद में सेंट्रल प्रेस क्लब से शुरू हुआ। पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (पीएफयूजे) के अध्यक्ष अफज़ल बट और महासचिव लाला असद पठान के नेतृत्व में इस मार्च में करीब 400 पत्रकारों ने हिस्सा लिया। बट ने ट्वीट कर कहा कि मार्च का मकसद कश्मीर में हालात की रिपोर्ट करना था।

इसे भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए दो तरफा रणनीति पर काम कर रहा अमेरिका

भारत ने पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निष्प्रभावी कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री हमारे न्याय पत्र के बारे में गोएबल्स से प्रेरणा ले कर बात करते हैं : Jairam Ramesh

Trudeau के सामने लगे खालिस्तान समर्थक नारे, मुस्कुराते आए नजर, सिखों से कहा- हम करेंगे आपकी रक्षा

मोबाइल की आभासी दुनिया में खोता बालमन

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान