नेवी हेड क्वार्टर में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस! ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी खुफिया जानकारी करता था लीक

By अंकित सिंह | Jun 26, 2025

दिल्ली स्थित भारतीय नौसेना मुख्यालय में तैनात एक कर्मचारी को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जांचकर्ताओं का आरोप है कि वह पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) को संवेदनशील रक्षा सूचनाएं लीक कर रहा था। इसमें हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की सूचनाएं भी शामिल हैं। आरोपी विशाल यादव नौसेना मुख्यालय में क्लर्क है और हरियाणा का निवासी है। उसे महीनों की निगरानी के बाद राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा ने हिरासत में ले लिया।

 

इसे भी पढ़ें: Shashi Tharoor को PM ने फिर से एक खास मिशन पर भेजा, अब तक अंग्रेजी में Pak को लताड़ लगाते रहे थरूर ने इस बार French में आतंकी देश को धो डाला


एनडीटीवी की रिपोर्ट में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विष्णुकांत गुप्ता के हवाले से कहा गया है कि राजस्थान की सीआईडी ​​इंटेलिजेंस यूनिट लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों (आईएसआई) द्वारा की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। निगरानी के दौरान, उनकी नजर यादव पर पड़ी, जो सोशल मीडिया के जरिए एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला हैंडलर के साथ लगातार संपर्क में था। यादव ने कथित तौर पर नौसेना संचालन और अन्य रक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित गोपनीय जानकारी एक महिला के साथ साझा की थी, जिसने खुद को प्रिया शर्मा के रूप में पहचाना था, जिसे आईएसआई ऑपरेटिव माना जाता था। पुलिस ने कहा कि उसने संवेदनशील जानकारी के बदले में उसे पैसे दिए।

 

इसे भी पढ़ें: SCO समिट में आतंकवाद पर चीन-पाक करने चले थे खेल! राजनाथ सिंह का संयुक्त वक्तव्य पत्र पर दस्तखत से इनकार


रिपोर्ट के अनुसार, उनके सेलफोन की फोरेंसिक जांच से वर्षों के संचार और डेटा हस्तांतरण का पता चला, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की गई बातचीत भी शामिल है, जो पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा किया गया सैन्य अभियान था। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यादव ऑनलाइन गेमिंग का आदी था और उसे काफी वित्तीय नुकसान हुआ था।

प्रमुख खबरें

BJP का मिशन साउथ! 20 दिसंबर को नितिन नबीन का तमिलनाडु दौरा, 23 को जाएंगे पीयूष गोयल

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,

BMC Election 2025: एकला चलो की राह पर अजित पवार, 50 सीटों के लिए बनाया प्लान