पाक में कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा 2,83,487 पहुंचा, मृतक संख्या 6,068 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2020

 इस्लामाबाद। पाकिस्तान में शनिवार को कोविड-19 के 842 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,83,487 हो गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 24 और लोगों की जान चली गई। इससे कोविड-19 से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 6,068 हो गया। देश में अब तक 2,59,604 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। हालांकि 801 मरीजों का हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें: पाक की अदालत ने कुलभूषण जाधव मामले में तीन सदस्यीय पीठ का गठन किया

सिंध प्रांत में कोविड-19 के 1,23,246 मामले हैं, जबकि पंजाब प्रांत में 94,223, खैबर-पख्तूनख्वा में 34,539, इस्लामाबाद में 15,214, बलूचिस्तान में 11,835, गिलगित-बल्तिस्तान में 2,301 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,129 मामले हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 24,366 नमूनों की जांच की गई है। अबतक कुल 2,103,699 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास