पाकिस्तान की नापाक हरकत, अब PoK में फैला रहा है कोरोना वायरस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2020

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1,000 के पार चली गई है। इसी बीच, शनिवार को आई न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में एक खुलासा किया गया है। पाकिस्तान अब कोरोना वायरस से संक्रमित सभी लोगों को पाक अधिकृत कश्मीर (POK) भेजने की तैयारी कर रहा है। हालांकि POK इसका काफी विरोध भी कर रहा है। आपको बता दें कि यह खुलासा ओमान में रहने वाले मीरपुर निवासी इफ्तिखार खान से बातचीत के दौरान किया गया है।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 से निपटने के लिए विकसित देश गरीब देशों का कर्ज माफ करें: कुरैशी

इफ्तिखार के मुताबिक पाकिस्तान कोरोना से सक्रंमित सभी लोगों को मीरपुर में रखने की सोच रहा है जिसके बाद यहां के नाराज लोगों ने इसका विरोध किया और पाकिस्तान और मीरपुर को जोड़ने वाले पुल मंगला ब्रिज को जाम कर दिया है। लोगों के मुताबिक पाकिस्तान का एक भी शख्स अब POK नही आएगा

इसे भी पढ़ें: पहले फारूक और अब उमर हुए 'आजाद', रिहा हो भी गए तो अब करेंगे क्या?

कोरोना वायरस से पाकिस्तान का बुरा हाल हो रखा है। यहां हर रोज कोरोना के 100 से ज्यादा  मामले आ रहे है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने खबर दी है कि देश में कोविड-19 से संक्रमण के मरीजों की तादाद 1,037 हो गई है। सिंध में 413 मामले हैं, बलूचिस्तान में 115, पंजाब में 296, खैबर पख्तूनख्वा में 117, गिलगित-बाल्टिस्तान में 80, इस्लामाबाद में 15 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक मामला है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से अबतक सात लोगों की मौत हो चुकी है और 18 मरीज़ ठीक हो चुके हैं।

इसे भी देखें- दुनिया के सबसे बड़े Virus Pakistan को समझ नहीं आ रहा Corona, जनता का हाल बेहाल

प्रमुख खबरें

Bathinda Lok Sabha: हरसिमरत कौर को दोबारा मिलेगी जीत? AAP-कांग्रेस उम्मीदों पर फेर देगी पानी

T20 World Cup के लिए SKY कर रहे सीक्रेट तैयारी, भारत के मिस्टर 360 ने किया खुलासा

Bollywood Nepotism Discussion | हेमा मालिनी की चचेरी बहन होने का बॉलीवुड में मधु को मिला था काफी फायदा, एक्ट्रेस ने खुद कबूली ये बात

West Bengal : चार लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 63.11 प्रतिशत मतदान