इजरायल गोलीबारी के दौरान फिलिस्तीन नागरिक सहित हमास के दो लोग मारे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2019

गाजा सिटी। गाजा पट्टी में शुक्रवार को इजरायल की सैन्य कार्रवाई में हमास के दो लोगों सहित तीन फलस्तीनी मारे गए, एंक्लेव के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले इजरायल ने कहा था कि सीमा पर एक गोलीबारी में उनके दो सैनिक घायल हो गये हैं। गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के पास संघर्ष के दौरान फलस्तीनियों में से एक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो हमास लड़ाके हवाई हमले में मारे गए।

इसे भी पढ़ें: नेतन्याहू की जीत अमेरिकी शांति योजना के लिए बेहतर मौका- ट्रम्प

इज़रायली सेना ने कहा कि सीमा पर गोलीबारी की घटना के जवाबी कार्रवाई में हवाई हमले किये गये। गोलीबारी में उनके सैनिक घायल हो गए। गाजा स्थित मंत्रालय ने हवाई हमले में मारे गए लोगों के नाम 33 वर्षीय अब्दुल्ला अबू मल्लौह और 29 वर्षीय अला अल-बुबली बताया, जबकि झड़प में मारे गए व्यक्ति का नाम 19 वर्षीय रेड अबू टीर बताया। हमास ने पुष्टि की कि हवाई हमले में मारे गए दो लोग उसकी सैन्य शाखा के सदस्य थे।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की