Palghar: फोम उत्पाद कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2026

 महाराष्ट्र के पालघर जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक फोम उत्पाद निर्माण कंपनी के गोदाम में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि पालघर के माहिम क्षेत्र के चिंतुपाड़ा स्थित भगवती फोम लिमिटेड के गोदाम में सुबह करीब नौ बजे आग लगने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह पॉल्यूरेथेन फोम के कई उत्पाद बनाती और वितरित करती है, जो गद्दे, फर्नीचर, औद्योगिक उपयोग और तकिए जैसी वस्तुओं के लिए उपयोग होते हैं।

कदम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दो दमकल गाड़ियां भेजी गईं तथा आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है। अधिकारी ने कहा, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

प्रमुख खबरें

नाम है Board of Peace, मगर इसने दुनिया भर के नेताओं के मन की शांति छीन ली है

गणतंत्र दिवस से पहले आतंक पर करारा प्रहार, Jammu-Kashmir में सुरक्षा बलों ने चलाया निर्णायक अभियान

Jammu Kashmir के Doda में दर्दनाक सड़क हादसा, उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

ICC के अल्टीमेटम के बाद BCB का चौंकाने वाला फैसला, T20 वर्ल्ड कप का बांग्लादेश ने किया बहिष्कार