By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2026
महाराष्ट्र के पालघर जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक फोम उत्पाद निर्माण कंपनी के गोदाम में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि पालघर के माहिम क्षेत्र के चिंतुपाड़ा स्थित भगवती फोम लिमिटेड के गोदाम में सुबह करीब नौ बजे आग लगने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह पॉल्यूरेथेन फोम के कई उत्पाद बनाती और वितरित करती है, जो गद्दे, फर्नीचर, औद्योगिक उपयोग और तकिए जैसी वस्तुओं के लिए उपयोग होते हैं।
कदम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दो दमकल गाड़ियां भेजी गईं तथा आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है। अधिकारी ने कहा, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।