सुपरमॉडल पामेला एंडरसन ने कहा- प्लेब्वॉय ने मुझे बचा लिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2018

लॉस एंजिलिस। सुपरमॉडल, अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने अपने साथ हुए यौन दुर्व्यवहार के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे प्लेब्वॉय पत्रिका ने उन्हें मजबूत बनाया। फरवरी, 1990 में पत्रिका की ‘प्लेमेट ऑफ द मंथ’ बनने के साथ शोहरत पाने वाली पामेला (50) का कहना है कि उस कम्र उम्र में पत्रिका ने उसकी बहुत मदद की। बेहद छोटी उम्र में अपनी ‘बेबीसिटर’ (आया) के हाथों यौन उत्पीड़न झेल चुकी पामेला युवा अवस्था में बेहद शर्मीली किस्म की लड़की हुआ करती थीं। यूएस वीकली से बातचीत में पामेला ने कहा, ‘‘बचपन में एक बहेद बुरी महिला बेबीसिटर ने मेरा यौन शोषण किया। वह अब जीवित नहीं है। और किसी पुरूष के साथ भी मेरे शुरूआती (यौन) अनुभव सहमति पर आधारित नहीं थे।''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बेहद शर्मीली बच्ची थी। युवा अवस्था में प्लेब्वॉय ने मुझे मजबूत बनाया। इसने मेरी जिंदगी बचा ली। अंदर ही अंदर मेरा दम घुटता हुआ लग रहा था और मुझे खुद को आजाद करने की जरूरत महसूस होने लगी थी। मेरे लिए वह महत्वपूर्ण मोड़ था, वहां मैं कलाकारों, कार्यकर्ताओं और सभ्य लोगों से मिली। वह बहुत ही मस्ती भरी जिंदगी थी।'' उन्होंने हाल ही में हॉलीवुड में सामने आये यौन दुर्व्यवहारों पर भी बात की। पामेला का कहना है कि शो बिजनेस उनकी पसंदीदा जगह नहीं है, लेकिन अगर कोई पूरी जिन्दगी यहां रहना चाहता हैं तो उसे हर हालात के लिए तैयार रहना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Newsroom | Prajwal Revanna Videos Case | ये सारे अश्लील वीडियो 4-5 साल पुराने हैं, बेटे प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल पर बोले पिता, BJP की भी आयी पहली प्रतिक्रिया

ईमेल के जरिए गोवा हवाई अड्डे पर बम रखे होने की मिली खबर, बढ़ाई गई सुरक्षा

इंडी अलायंस वाले पीएम की कुर्सी भी बांट लेंगे, Amit Shah बोले- बिहार में जाति की राजनीति खत्म करने के लिए मोदी सरकार जरूरी

Amethi Parliamentary Seat: स्मृति ईरानी ने भरा नामांकन, 1 मई को राहुल गांधी भर सकते हैं पर्चा!