पनामा पेपर्स को नौ मई को सार्वजनिक किया जायेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2016

वाशिंगटन। दुनियाभर में बड़े पैमाने पर कर चोरी का खुलासा करने वाले लीक दस्तावेजों के भंडार ‘पनामा पेपर्स’ को नौ मई को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टीगेटिव जनर्लिस्ट्स (आईसीआईजे) ने कहा कि तलाशयोग्य डाटाबेस में हांगकांग से लेकर अमेरिका के नेवाडा तक 21 कर पनाहगाहों में स्थित 200000 गोपनीय कंपनियां, न्यासों और फाउंडेशनों के बारे में सूचना है।

 

अप्रैल के प्रारंभ में करीब 100 मीडिया संगठनों के माध्यम से आईसीआईजे कोर्डिनेटेड लिमिटेड द्वारा पनामा कागजातों को जारी किये जाने से दुनियाभर का घोटाला सामने आया है जिसके बाद कई देशों में जांच बिठायी गयीं और आईसलैंड के प्रधानमंत्री और स्पेन के मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा। पनामा की विधि कंपनी मोसाक फोंसेका के लीक 1.15 करोड़ दस्तावेज कर प्रशासन से संपत्तियों को चुराने के लिए विदेशी कंपनियों के बड़े पैमाने पर उपयोग का खुलासा करते हैं।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!