Panchayat 4 Trailer | फुलेरा में किसका बजेगा डंगा? आ गयी डेट, पंचायत का चौथा सीजन इस दिन प्राइम वीडियो पर होगा रिलीज

By रेनू तिवारी | Jun 11, 2025

पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर: पंचायत सीजन 4 ट्रेलर बुधवार को रिलीज़ किया गया, साथ ही रिलीज़ की तारीख भी बताई गई। पहले शो को 2 जुलाई को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन हाल ही में फ़ैन-वोटिंग अभियान के बाद शो के प्रीमियर की तारीख को बढ़ाकर 24 जून कर दिया गया है।

नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार अभिनीत बहुप्रतीक्षित सीरीज को जल्द ही रिलीज किया जा रहा है और यह खबर ट्रेलर के साथ साझा की गई, जिसमें चुनावों के कारण ग्रामीण इलाकों में मची अराजकता को दिखाया गया है।

इसे भी पढ़ें: अमरनाथ गुफा में हुई प्रथम पूजा, एलजी मनोज सिन्हा ने किया सबसे पहले दर्शन, भक्तों से की खास अपील

‘पंचायत’ का  चौथा सीजन 24 जून को शुरू होगा

स्ट्रीमिंग सर्विस प्राइम वीडियो ने बुधवार को घोषणा की कि उसके पसंदीदा शो ‘पंचायत’ का चौथा सीजन 24 जून को शुरू होगा। शो के मुख्य कलाकार जितेंद्र कुमार नए सीजन में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय और संविका के साथ वापसी कर रहे हैं। दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार द्वारा निर्मित, ‘पंचायत’ अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक इंजीनियरिंग स्नातक है, जो बेहतर नौकरी के विकल्प की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के फुलेरा नामक एक काल्पनिक गांव में पंचायत कार्यालय के सचिव के रूप में शामिल होता है।

इसे भी पढ़ें: हमारा फैसला नहीं... जाति पुनर्गणना पर बोले सिद्धारमैया, हाई कमान के निर्देश का कर रहे पालन

एक प्रेस विज्ञप्ति में ओटीटी ने कहा कि नया सीज़न ‘नई चुनौतियां, जाने-पहचाने चेहरे और हास्य, गर्मजोशी और बारीकियों के साथ छोटे शहर के जीवन की लय को पकड़ने वाले ढेर सारे कॉमिक ट्विस्ट लेकर आएगा।’’ ओटीटी प्लेटफॉर्म ने चौथे सीज़न का ट्रेलर भी जारी किया है।

 Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

 

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind