बच्चों के लिए टीके को मंजूरी मिलने के बाद उनके टीकाकरण में योगदान दें पंचायतें: सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2021

नयी दिल्ली| केंद्र सरकार ने सोमवार को सभी पंचायत नेताओं से अपील की कि बच्चों के लिए कोविड-19 के टीके को मंजूरी मिलने के बाद बच्चों के टीकाकरण में वे सक्रीय भूमिका निभाएं।

सरकार ने उम्मीद जताई कि इससे स्कूलों को फिर से खोलने का मार्ग प्रशस्त होगा। देश में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभी शुरू होना बाकी है।

इसे भी पढ़ें: सेना के शीर्ष कमांडरों ने भारत की सुरक्षा चुनौतियों, एलएसी के पास स्थिति की समीक्षा की

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की गतिविधियों के तहत पंचायती राज वेबिनार श्रृंखला में पंचायती राज सचिव सुनील कुमार ने पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से बात की और देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में उनकी भूमिका की सराहना की।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कुमार ने भविष्य में बच्चों को टीका लगवाने में पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के योगदान का आह्वान किया और उम्मीद जताई कि इससे स्कूलों के पुनः खुलने का मार्ग प्रशस्त होगा।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को आसियान-भारत सम्मेलन में शिरकत करेंगे

 

प्रमुख खबरें

मुंबई उत्तर लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा के पीयूष गोयल का मुकाबला कांग्रेस के भूषण पाटिल से होगा

Baramati का रेलवे स्टेशन अपनी बदहाली पर बहा रहा आँसू, 50 साल से नहीं बदले हालात

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन

Nitish Kumar ने फिर बोला लालू पर बड़ा हमला, अपने हटा तो पत्नी को बनाया, 9 गो बच्चा पैदा कर लिया...