कोरोना का असर! वर्क फॉर्म होम के हिसाब से अब घरों को किया जा रहा रेनोवेट

By निधि अविनाश | Oct 12, 2020

घर के नवीकरण पर उपभोक्ता खर्च अभी भी जारी है। पेंट्स, घर के सामान और बाथरूम फिटिंग्स के सेक्टरों के विशेषज्ञों ने कहा कि उपभोक्ता अपने खर्चों में बढ़ोतरी कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर ही मरम्मत करवा रहे हैं। पहले लोग त्योहारों में अपने घरों को रेनोवेट कराने में ज्यादा नहीं सोचते थे लेकिन अब इस कोरोना महामारी में लोग काफी सतर्क हो गए है।

इसे भी पढ़ें: किसानों की खेती-बाड़ी में मदद करेगी ये मोबाइल ऐप, जानिए इसके बारे में

टीओआई के साथ हाल ही में एक इटंरव्यू में, एशियन पेंट्स के एमडी और सीईओ अमित सिंघल ने कहा कि ग्राहक पहले एक बार में घर के सभी कमरों को रेनोवेट करने के लिए उत्सुक हुआ करते थे, लेकिन अब ग्राहक  एक समय में सिर्फ एक कमरे को ही रेनोवेट करा रहे हैं। "जिसके कारण खर्च में कमी आ रही है और लोग भारी खर्चों से बच रहे है।हालांकि, Jaquar समूह के निदेशक और प्रमोटर राजेश मेहरा  ने कहा कि लोगों को यह सुझाव देने के लिए कोई डेटा नहीं है कि लोग केवल कम संसाधन का इस्तेमाल कर रहे हैं। "या तो ग्राहक पूरी तरह से मरम्मत के लिए जा रहा है या इसे कुछ और समय के लिए स्थगित कर रहे है,"। हालांकि महामारी के कारण कई तरह से ग्राहकों के खर्च पर आर्थिक प्रभाव पड़ा है।

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों को एलटीसी के एवज में मिलेगा नकद वाउचर

रोका पैरीवेयर के एमडी के ई रंगनाथन ने कहा कि चुनौती यह थी कि ग्राहक अब केवल आवश्यकता पर आधारित है। "ग्राहक की मांग को देखते हुए, इस साल सितंबर में रोका की बिक्री 100% तक पहुंच गई, जो सितंबर 2019 तक समान स्तर पर पहुंच गई। बता दें कि कोविड के कारण खुदरा और परियोजनाएं प्रभावित हुईं है। Jaquar ने कहा कि कुछ परियोजनाओं को सामान्य स्थिति में लौटने में अभी भी समय लगेगा। Jaquar ने कहा कि रिटेल ग्रोथ दिखा रहा है और टियर -2, -3 और -4 मार्केट में तेजी है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना