कॉफी विद करण विवाद पर पंड्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत नाजुक स्थिति में था

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2020

नयी दिल्ली। क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने एक टीवी शो में महिलाओं पर की गयी टिप्पणी के बारे में जवाब मांगे जाने पर कहा कि गेंद उनके पाले में नहीं थी और वह बहुत नाजुक स्थिति में थे। पंड्या और उनके साथी लोकेश राहुल की ‘कॉफी विद करण’ में महिलाओं पर भद्दी टिप्पणी पर काफी आलोचना हुई जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें निलंबित कर दिया था और उनके आचरण की जांच करायी थी । उस वक्त चारों तरफ से उनकी टिप्पणियों की आलोचना हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: भारत दौरे से पहले बोले आरोन फिंच, कोहली की टीम को उसकी ही सरजमीं पर करेंगे पस्त

इस प्रकरण पर पंड्या ने अपने ताजा बयान में कहा कि इंटरव्यू के दौरान चीजें उनके हाथ में नहीं थी। पंड्या ने इंडिया टुडे के शो ‘इस्ंपीरेशन’ में कहा कि क्रिकेटर के तौर पर हम नहीं जानते थे कि क्या होने वाला था। गेंद मेरे पाले में नहीं थी, यह किसी और के पाले में थी जिसमें उन्हें फैसला करना था और यह बहुत ही नाजुक स्थिति होती है जिसमें आप नहीं होना चाहते। 

इसे भी पढ़ें: अब इस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक

पंड्या और राहुल को उस समय आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही श्रृंखला से वापस बुला लिया गया था और कप्तान विराट कोहली ने शो पर उनकी टिप्पणियों की खुलकर आलोचना की थी। लेकिन दोनों ने बीसीसीआई की जांच समिति को अपना पक्ष बताकर माफी मांगकर वापसी की। राहुल इस समय श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में खेल रहे हैं जबकि पंड्या पीठ की चोट से उबर रहे हैं। पंड्या पिछले साल सितंबर के बाद से नहीं खेले हैं और अगले महीने उन्हें टीम में वापसी की उम्मीद है। उन्हें न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिये भारत ए टीम में चुना गया है। 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी